Thursday, October 17, 2024

राष्ट्रीय

युवाओं में एक बीमारी का खतरा और बढ़ा

 

divyaprabhat के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल ग्रुप से अभी जुड़े9458877900

  एक नजर विज्ञापन की ओर

Rs traders जहां आपको MOBILE

की सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी

address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, आज शॉप बंद है और कल भी लेकिन परसो अर्थात मंडे को इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobile

  कुछ और प्रोडक्ट पर नजर डालेंगे

UBON STREET BEATS EARPHONE

A UBON PRODUCT SP-45 STROM WIRELESS

UBON COMMANDO SERIES WR-258 TYPE-C

पढ़िए पूरी खबर

युवाओं में हेपेटाइटिस का खतरा बरर्तें सावधानी

अब वो दिन गये, जब कहा करते थे, कि युवाओं में बीमारी होने का खतरा कम होता है और बुजुर्गों में ज्यादा होता है। पर आज के आधुनिक युग में बदलती लाइफ स्टाइल की वजह से युवा भी तमाम बीमारियों के चपेट में आ रहे है।विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर डाक्टरों ने कहा कि युवाओं में हेपेटाइटिस का खतरा तेजी से बढ रहा है।लीवर की यह बीमारी कभी भी किसी उम्र में किसी को अपनी चपेट में ले सकती है। फिर भी जागरूक और लक्षणों को पहचान कर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। इस बीमारी का उपचार एलोपैथ और आर्युवेद चिकित्सा पद्धति में है। जाने-माने आर्युवेदाचार्य डाँ दिव्यांग देव गोस्वामी का कहना है कि हेपेटाइटिस पांच प्रकार का होता है।

 

हेपेटाइटिस ए-में लीवर में सूजन आ जाती है। भूख कम लगती है।यह गंदा पानी और दूषित भोजन से इस का वायरस फैलता है।

 

 

 

हेपेटाइटिस बी-इसमें शरीर में पीलापन आने लगता है इसका वायरस संक्रमित खून से शरीर में फैलता है।जिसकी वजह से उल्टी –दस्त और पेट में दर्द रहता है।

 

हेपेटाइटिस सी- में दूषित तथा संक्रमित रक्त के चढवानें से इसका वायरस तेजी से फैलता है।

 

हेपेटाइटिस डी- में जिन रोगियों को हेपेटाइटिस बी और सी है उनको हेपेटाइटिस डी होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसमें रोगी को हल्का सा बुखार आता है।

 

हेपेटाइटिस ई- में रोगी को बुखार के साथ शरीर में पीलापन आ जाता है और कमजोरी आती है। यह वायरस दूषित खानपान से फैलता है। एम्स के गैस्ट्रो के डाँ अनूप का कहना है कि इस बरसाती मौसम में वायरल बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है और हेपेटाइटिस वायरल इंफेक्शन के कारण होने वाली एक खतरनाक बीमारी है।हेपेटाइटिस बरसाती मौसम में मानसून में तेज गति से फैलती है। कालरा अस्पताल के निदेशक डाँ आर एन कालरा का कहना है कि आजकल हर कोई आगे बढने की चाहत में स्वास्थ्य को दरकिनार करता जा रहा है।जिसके कारण तमाम बीमारियों की चपेट में आ रहा है। जैसे व्यायाम का अभाव , खान-पान में लापरवाही, तलीय पदार्थो और मंशालेदार भोजन का अत्याधिक सेवन जिससे बीमारी आ रही है। मैक्स अस्पताल के कैथ लैब के डायरेक्टर डाँ विवेका कुमार का कहना है कि अगर किसी को कोई भी बीमारी है तो ये निश्चित है उसको दूसरी बीमारी आसानी से चपेट में ले सकती है। उनका कहना है कि लीवर , हार्ट, किडनी जैसी बीमारी का अगर समय पर उपचार ना करवाया जाये तो ये बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है। डाँ विवेका कुमार का कहना है कि हेपेटाइटिस का टीका समय पर लगवाये और डाक्टरों द्वारा बताये गये दवाओं का कोर्स पूरा करें जिससे बीमारी को पूरी तरह से काबू किया जा सकें। क्योंकि चिकित्सा के क्षेत्र में नई – नई तकनीकों के जरिये जटिल से जटिल रोगों का उपचार संभव हुआ है।लीवर के रोगियों को शराब का सेवन और सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिये ।