राज्य

यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिले अनुराग ठाकुर

ऊना

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले तथा खेल मंत्री मंगलवार देर शाम ऊना पहुंचे और यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से मुलाकात की। अनुराग ठाकुर ने करीब 30 मिनट तक छात्रों से युद्धग्रस्त यूक्रेन के हालात तथा उनको भारत सरकार के माध्यम से वापसी के लिए मिली मदद के बारे में फीडबैक ली। युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित वापस निकालने के लिए विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की सहायता से ही वह सकुशल वतन वापस लौट पाए हैं और उनकी वापसी का पूरा खर्च केंद्र सरकार ने वहन किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी उन्हें हर संभव मदद दी, जिसकी वजह से वह वापस आ पाए हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालने के लिए आपरेशन गंगा आरंभ किया, जिसके तहत हजारों छात्रों को भारत वापस लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को इस आपरेशन की सफलता के लिए भेजा और अब कुछ ही छात्र वहां पर फंसे हैं, जिनकी वापसी चंद दिनों के भीतर हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी मां गंगा के आशीर्वाद से मोदी सरकार सूडान तथा अफगानिस्तान जैसे देशों से भी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाई है। यह दुनिया में भारत व तिरंगे का मान-सम्मान बढऩे का प्रतीक है। समस्त विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों के मिली फीडबैक को वह प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram