Monday, November 25, 2024

राज्य

ऊना में ‘मिस हिमाचल के ऑडिशन 12 मार्च को

नंदा अस्पताल परिसर में सजेगा कार्यक्रम; 18 से 25 आयु वर्ग की ही युवतियां ले सकेंगी भाग, रैंप पर कैटवॉक की तैयारियों में जुटीं युवतियां

ऊना
‘दिव्य हिमाचल मीडिया संस्थान के बहुचर्चित इवेंट ‘मिस हिमाचल 2022 के ऑडिशन 12 मार्च शनिवार को नंदा अस्पताल परिसर ऊना में होंगे। ऑडिशन सुबह 10 बजे शुरू होगा। ‘मिस हिमाचल ऑडिशन में 18 से 25 आयु वर्ग की युवतियां भाग ले सकेंगी। ऑडिशन के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगी। ‘मिस हिमाचलइवेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए युवतियां खूब कसरत कर रही है।

विभिन्न महाविद्यालयों सहित अन्य संस्थानों की युवतियां मिस हिमाचल इवेंट में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित है। जो डेट फाईनल होते ही युवतियां रिहर्सल में जुट गई है। आस्था संस्थान ईसपुर की छात्राएं रैंप पर कैटवॉक कर तैयारियों में जुट गई है। उधर, संस्थान के प्रबंधक आरएस राणा का कहना है कि अब मॉडलिंग क्षेत्र में शहर की लड़कियों के साथ-साथ गांव की लड़कियां भी आगे आ रही है। युवतियां अधिक जानकारी के लिए दिव्य हिमाचल कार्यालय ऊना के दूरभाष नंबर 01975-224800, जतिंद्र कंवर ब्यूरो प्रभारी ऊना-94184-57843 पर संपर्क कर सकती हैं। मिस हिमालच-2022 को लेकर जब जिला की युवतियों की राय जानी तो इन्होंने कुछ यूं रखे अपने विचार (एचडीएम)