
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर में तनोट विजय स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की एक बड़ी बैठक होगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठन शामिल होंगे। साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कन्याकुमारी के मुलगुमुदु से पदयात्रा निकाली। इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन है।