Sunday, November 24, 2024

राज्य

नई सरकार को लेकर बैठकों का दौर जारी, धामी और कौशिक हाई कमान से मिलने दिल्ली पहुंचे

उत्तराखंड में नई सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। आज पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात होनी है।

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी में बैठकों और आपसी विचार विमर्श का दौर लगातार जारी है। पार्टी हाई कमान से मिलने सीएम धामी और पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक दिल्ली पहुंच गए हैं।

उत्तराखंड में नई सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। पार्टी हाई कमान से होली बाद यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी यहां आएंगे। इन दोनों को पर्यवेक्षक के रूप में विधायक दल की बैठक करनी है, जहां नए नेता के चयन पर मोहर लगेगी। नए मुख्यमंत्री के नाम को तय करने से पहले पार्टी हाई कमान ने वरिष्ठ नेताओं के अलावा उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों से भी विचार विमर्श किया है। सांसदों की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी से मुलाकात हो चुकी है।

आज पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात होनी है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की संभावनाएं हैं। माना जा रहा है बीजेपी हाई कमान नए मुख्यमंत्री के नाम को तय तो कर चुकी है, लेकिन इस नाम का खुलासा, उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान ही किया जाएगा।