विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सिल्वर सिटी मॉल में द कश्मीर फाइल पिक्चर देखी और वहां धर्म व देश भक्ति के गीत कराकर अधिक से अधिक लोगों से इस पिक्चर को देखने को कहा।
फिल्म द कश्मीर फाइल्स उत्तराखंड में हर सिनेमा घर में अगले तीन दिन की एडवांस बुकिंग पर हॉउस फुल के साथ चल रही है। सिनेमा घर स्वामी कहते हैं कि गांधी और ग़दर पिक्चर के बाद सबसे ज्यादा भीड़ इस फ़िल्म ने खींची है। द कश्मीर फाइल्स का कोई शो ऐसा नहीं जा रहा है, जिसमें युवाओं ने उठकर वंदे मातरम का जयघोष नहीं किया हो। युवाओं में किसी फिल्म को देख देश भक्ति का ऐसा जज्बा पहले कभी नहीं दिखा। उत्तराखंड सिनेमा गृह एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल कहते हैं कि गांधी और ग़दर फ़िल्म के बाद कश्मीर फाइल्स पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
देहरादून में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सिल्वर सिटी मॉल में द कश्मीर फाइल पिक्चर देखी और वहां धर्म व देश भक्ति के गीत कराकर अधिक से अधिक लोगों से इस पिक्चर को देखने को कहा। वहीं, देश में घटी इतनी बड़ी भयानक सत्य घटना जिसकी वास्तविकता इस फिल्म के माध्यम से लंबे समय बाद फिल्म के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी आदि का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आशा करते हैं भविष्य में उनके द्वारा हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर और अन्य सत्य घटनाएं फिल्मों के माध्यम से समाज को दिखाई जाएंगी।
पिक्चर के प्रमोशन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमें महानगर सेवा प्रमुख प्रभात वर्मा आशीष बलूनी कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, राजेश सिंह, मनीष वर्मा, सुमित गुप्ता, संजीव बालियान, नवनीत यादव, नरेंद्र गॉड, सुमित गुप्ता, राकेश चौहान, अमर चौधरी, रवि कुमार, गुरविंदर कोहली, सार्थक गुप्ता, मोहित गोयल, राजू वर्मा आदि मौजूद रहे।
देहरादून मसूरी में फ़िल्म की शूटिंग
कश्मीर फाइल्स की अधिकांश शूटिंग देहरादून और मसूरी में दो साल पहले की गई थी। बॉलीवुड के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को इस फ़िल्म में अपना अभिनय दिखाने का अवसर मिला है।