बॉक्स ऑफिस पर आज ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से टक्कर लेंगे ‘विक्रम’ और ‘मेजर’, जानें एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी
नई दिल्ली। जून की तपती दोपहरी से गर्म आज बॉक्स ऑफिस का तापमान रहने वाला है। साल की शुरुआत से ही साउथ फिल्मों ने हिन्दी फिल्मों को टिकट खिड़की पर टिकने नहीं दिया और आज तो ये घमासान डबल नहीं बल्कि ट्रिपल होने वाला है। अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कमल हासन की ‘विक्रम’ और अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ मैदान में आमने सामने नजर आने वाली हैं। दिलचस्प ये है कि ये तीनों ही फिल्में अखिल भारतीय स्तर पर अपनी मूल भाषाओं के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी रिलीज हो रही हैं। तो आइए जानते हैं कि एडवांस बुकिंग के किस भी ने बाजी मारी है।
उम्मीद से कम रही एडवांस बुकिंग
सबसे पहले बात अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज की, पूरे देश की निगाहें डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म पर टिकी है। ये फिल्म कुल 4950 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। इसमें घरेलू सिनेमाघरों में इसे हिन्दी में 3550 स्क्रीन्स और तमिल व तेलुगु के लिए 200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ फ्लॉप की ही श्रेणी में थीं इसलिए खिलाड़ी कुमार ने इसकी रिलीज से पहले कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की एडवांस बुकिंग उम्मीद के अनुसार तो नहीं रही क्योंकि इसने करीब 3.43 करोड़ ही एडवांस बुकिंग से कमाए हैं। जिसमें से 3.40 करोड़ हिन्दी और साउथ में सिर्फ 3 लाख की ही कमाई हुई।
‘विक्रम’ को मिली बंपर ओपनिंग
वहीं, तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की विजय सेतुपति और फहाद फासिल के साथ बनी फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज से पहले ही काफी बज क्रिएट करने में कामयाब रही। जिसका असर इसकी एडवांस बुकिंग पर भी देखने को मिला। फिल्म ने सिर्फ तमिल में 10.70 करोड़ की एडवांस बुकिंग से सबको चौंका दिया। इसके हिन्दी वर्जन ने 25 लाख और तेलुगु वर्जन ने 60 लाख की कमाई की है। ‘विक्रम’ की पहले दिन की ओपनिंग बंपर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिल्म की कुल एडवांस बुकिंग अब तक 11.55 करोड़ की हो चुकी है।
तेलुगु की ‘मेजर’ में नहीं दिखा दम
‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ के साथ-साथ एक्टर अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ भी आज ही रिलीज हुई। शुक्रवार को रिलीज हो रही तीनों फिल्मों में सबसे कम एडवांस बुकिंग इसी फिल्म की हुई है। इस फिल्म को मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है लेकिन एडवांस बुकिंग ना के बराबर रही। गुरुवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार तेलुगु वर्जन ने 2.40 करोड़, हिन्दी वर्जन ने 50 लाख की एडवांस बुकिंग के साथ कुछ 2.90 करोड़ ही कमाए।