मीटर लगाने गई विद्युत टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने कराया बंधनमुक्त
गाजियाबाद। मसूरी क्षेत्र के नायफल फीडर के गांव इकला में अनमीटर्ड घरों में मीटर लगाने गई विद्युत निगम की टीम के साथ अभद्रता करते हुए कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने लोगों के चंगुल से विद्युत टीम को बंधनमुक्त कराया। अप्रैल की शुरुआत से बिजली चोरी रोकने और बकाया बिलों की वसूली के लिए प्रदेश भर में अभियान जारी है।
सभी जिलों में अधिक लाइनलोस वाले फीडर पर विभागीय टीम बनाकर बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी और मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। एसडीओ मनोज कुमार के निर्देशन में जेई संदीप चौहान, सतेंद्र कुमार और प्रशांत कुमार के साथ विभागीय टीम इकला गांव में पिछले दो-तीन दिन से मीटर लगाने का कार्य कर रहे थे। यहां करीब 400 से अधिक घर हैं, जिनमें से 86 घरों में मीटर लग चुके हैं।
बृहस्पतिवार को विभागीय टीम समयराज के घर पहुंची तो वहां दरवाजा खटखटाने पर किरायेदार राजकुमार बाहर निकले। मीटर लगाने की बात करते हुए उन्होंने घर की दीवार पर मीटर लगा दिया। एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि गांव निवासी टीकम नागर ने विभागीय टीम के साथ गाली गलौज करते हुए मीटर उखाड़ने की बात की। इस बीच गांव के कुछ अन्य लोग भी वहां आ गए और विभागीय टीम को बंधक बना लिया।
सूचना पर करीब एक घंटे बाद पहुंची मसूरी पुलिस ने विभागीय टीम को बंधनमुक्त कराया। मामले में मसूरी थाने में आरोपितों के विरुद्ध शिकायत दी जा रही है। वहीं, टीकम नागर का कहना है कि विद्युतकर्मी बंद घर को खोलकर उसके अंदर और छत पर घूम रहे थे। विभागीय टीम ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।