Monday, November 25, 2024

राजनीति

दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अब क्या चाहते हैं? विपक्षी नेता के सवाल पर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

What do you want now after becoming prime minister twice?

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी साल 2019 में लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। दो बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी का अगला टारगेट क्या है, ये उन्होंने खुद बताया है। दरअसल, मोदी गुरुवार को गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह (Utkarsh Samaroh) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता से हुई बातचीत का किस्सा सुनाया।
मोदी ने कहा, ‘एक दिन विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता मुझसे मिले। वह अक्सर राजनीति में हमारा विरोध करते थे, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं। कुछ मामलों में वह मुझसे खुश नहीं थे और इसीलिए वह मुझसे मिलने आए थे।’ विपक्ष के नेता ने उनसे कहा, ‘मोदी जी, आप दो बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। अब आप और क्या चाहते हैं?’ मोदी ने आगे कहा कि विपक्षी नेता का विचार था कि अगर कोई दो बार प्रधानमंत्री बन गया तो उसे सब कुछ मिल गया।
मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं- मोदी
मोदी ने कहा, ‘मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं। गुजरात की धरती ने इसे बनाया है। मैं किसी काम में ढील देने में विश्वास नहीं करता। जो हो गया वो हो गया, मुझे आराम करना चाहिए। ऐसा मैं नहीं सोचता हूं।’
मोदी ने बताया, क्या है अगला टारगेट
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सपना है संतुष्टि। मेरा सपना 100 प्रतिशत लोगों तक जनहित की योजनाओं को पहुंचाना है।
शरद पवार ने की थी पीएम से मुलाकात
मोदी ने इस दौरान किसी नेता का जिक्र नहीं किया। हालांकि, कुछ दिनों पहले एनसीपी नेता शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पवार ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया था।