क्राइमराज्य

ढाबा संचालकों को निर्वस्‍त्र करके पीटा तो पुलिस अधीक्षक ने लिया बड़ा एक्‍शन, पांच सिपाही सस्पेंड

अंबेडकरनगर। ढाबा संचालक और उसके भाई की पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक ने पांच सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। जांच क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार को सौंपी गई है। अलीगंज थाना के चक आसोपुर गांव के संदीप यादव सम्हरिया चौराहे पर ढाबा का संचालन करता है। इसमें उसके पिता व भाई भी सहयोग करते हैं।
बीते शुक्रवार की रात ढाबे पर अलीगंज थाने के पीआरबी में तैनात रंजय यादव, राजेश यादव खाना खाने के लिए गए थे। आरोप है कि शराब के नशे में बगैर वर्दी के आए पीआरबी के दोनों सिपाहियों ने खाना खाया। इसके बाद जब ढाबा मालिक ने पैसा मांगा तो गालियां देते हुए सिपाहियों ने ढाबा संचालक के भाई मुलायम को थप्पड़ जड़ दिया।
सिपाही रंजय ने थाने पर फोन किया। कांस्टेबल शिवेंद्र प्रताप सिंह और इंद्रपाल यादव ने पहुंचकर ढाबा संचालक व उसके भाई की पिटाई कर थाने ले आए। आरोप है कि ढाबे के गल्ले में रखा रुपया भी सिपाही रंजय ने निकालकर अपने जेब में रख लिया। थाने पर भी ढाबा संचालकों को निर्वस्त्र कर पट्टे से बेरहमी से मारा-पीटा।
इसकी जानकारी होने पर दूर के रिश्तेदार टांडा कोतवाली में तैनात कंप्यूटर आपरेटर मंजीत यादव अलीगंज थाने पहुंचे तो उन्हें भी सिपाहियों ने नहीं बख्शा। आरोप है कि उनकी भी पिटाई की गई। संदीप ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram