राज्यवायरल न्यूज़

कहां उतारी गई सीएम पुष्कर की आरती

Pb

Dhami in Gujrat मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गांधी के गुजरात में ऐसा स्वागत मिला कि खुद सीएम भी गदगद नज़र आये। जिस गुजरात की पहचान पीएम मोदी के घर से होती है वहां गोलू देवता और गंगा मैया के जयकारे के साथ महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में सीएम धामी का तिलक लगाकर आरती उतारी और भारत माता की जय के उद्घोष से अनोखा समा बाँध दिया

 

विकास और सम्भावनाओं का अद्भुत संगम ‘गुजरात और उत्तराखण्ड’ Dhami in Gujrat

 

आपको बता दें कि विदेश दौरों के बाद पहले चेन्नई और अब सीएम धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अहमदाबाद में रोड शो के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं जहाँ पर प्रवासी उत्तराखंडवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। देखिये वीडियो –

 

सीएम धामी ने इस अद्भुत स्वागत के लिए सोशल मीडिया पर लिखा –

 

“इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड” मिशन के तहत समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों व सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण, अनेक महापुरुषों की जन्मभूमि एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रदेश गुजरात (अहमदाबाद एयरपोर्ट) पहुंचने पर प्रवासी उत्तराखण्डी भाईयों-बहनों और गुजरात भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भव्य स्वागत एवं अभिनंदन से हृदय अभिभूत है….असीम स्नेह हेतु आप सभी का हृदयतल से आभार !

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram