हरिद्वार में नई परंपरा की शुरुआत करेंगे बड़े संत, सीएम पुष्कर के साथ करेंगे बद्री और केदारनाथ के दर्शन
Pb
Char Dham Yatra 2023: सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसका उदाहरण नई संसद भवन के उद्घाटन पर देखने को मिला जब पीएम मोदी ने साधु-संतों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ देश की जनता को नए संसद भवन को समर्पित किया. धर्मनगरी हरिद्वार के बड़े संत एक नई परंपरा की शुरुआत करने जा रहे हैं. जल्द ही हरिद्वार के बड़े संत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बद्री और केदारनाथ के दर्शन कर सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने और देश के उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे.
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है कि हरिद्वार के वरिष्ठ संत अखाड़ों के महामंडलेश्वर बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन करने जाएंगे. इसकी तारीख जल्द तय की जाएगी. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया जाएगा.
देश में जाएगा संदेश
जिसे संतो के साथ मुख्यमंत्री भी बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन करें. इनका कहना है कि इससे एक संदेश जाएगा कि देश के सभी संत एक हैं. संत बद्रीनाथ और केदारनाथ से प्रार्थना करेंगे कि देश में सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने वाली सरकार कार्य करें. जिससे भारतीय संस्कृति किसी के आगे झुक ना सके इनका कहना है कि भारी संख्या में संतों द्वारा बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन करने से पूरे देश में बड़ा संदेश जाएगा.
संतों द्वारा नई पहल की शुरुआत करने को लेकर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी. उनका कहना है कि निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी द्वारा हमें अवगत कराया गया है कि अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर,और वरिष्ठ संत बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. यह स्वागत योग्य कदम है, जब इतनी बड़ी संख्या में संत समागम होगा तो देश और प्रदेश में एक सुखद संदेश जाएगा