नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। पहले दो मैच में हार झेलने वाली टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है क्योंकि यहां हार से टीम ट्राफी गंवा देगी। विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा और पिच किसकी मददगार होगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आज एक ऐसा मुकाबला खेला जाना है जिसे रिषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ हर हाल में जीतना चाहेंगे। इस एक मैच पर काफी कुछ निर्भर करता है क्योंकि भारत की टी20 टीम की कमान पहली बार पंत को मिली है और वह लगातार तीन हार के साथ सीरीज हारने का शर्मनाक रिकार्ड नहीं बनाना चाहेंगे।
कैसी होगी पिच का हाल
डा. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है। इस मैदान पर पिच रिपोर्ट कहती है कि यहां गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। पिछले रिकार्ड पर ध्यान दें तो गेंदबाजों ने यहां पर अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पिनर के लिए यह पिच मददगार साबित हो सकती है। वैसे तो यहां पर दो ही टी20 मुकाबले खेले गए हैं लेकिन पहले गेंदबाजी करने वाली की टीम को ही जीत मिली है। इस पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और बल्लबाजी करने वाली टीम का सर्वाधिक टी-20 स्कोर 127 रन रहा है। पिछली बार यहां खेले गए मैच में 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था।
कैसा रहेगा मौसम
विशाखापत्तनम में आज का यह मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के पहले सबको यहां के मौसम कैसा होगा इस में रूचि है। जानकारी के मुताबिक आज शाम होने वाले मुकाबले के दौरान हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है। 7 बजे से रात के 10 बजे तक तापमान में ज्यादा कुछ बदलाव की संभावना नहीं है।