
ऊना-हमीरपुर-मंडी शिमला-कांगड़ा-कुल्लू सिरमौर जिला में चेतावनी
शिमला
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा और अगले महीने की शुरुआत भी भारी बारिश से होगी। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए दो सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है, जहां पर कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बुधवार को राजधानी शिमला में दोपहर तक मौसम खुला रहा, जिसके बाद हल्की बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है उसके अनुसार गुरुवार को ऊना, हमीरपुर, मंडी, शिमला व सिरमौर में बारिश का यलो अलर्ट आया है। 29 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर जिलों में यलो अलर्ट रहेगा जहां पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 30 व 31 अगस्त को भी चंबा, कांगड़ा व मंडी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा जहां के लिए भारी बारिश की चेतावनी आई है।