Friday, November 22, 2024

राजनीतिराज्य

योगी आद‍ित्‍यनाथ पांच घंटे बाद शुभ मुहूर्त में लेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ, लगातार दूसरी बार होगी ताजपोशी

Yogi Adityanath will take oath as Chief Minister after five hours in auspicious time, will be crowned for the second time in a row

लखनऊ । यूपी में 37 वर्षों बाद आज वो समय आ गया है जब कोई नेता लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेगा। यूपी चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत पाया। नतीजे आने के बाद आज यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा। चार बजे योगी दोबारा सीएम पद की शपथ लेकर देश के सबसे बड़े सूबे पर अगले पांच वर्ष तक राज करेंगे। कई मायनों में खास इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी आमंत्रित है। 12 प्रदेशों के सीएम भी इसमें शामिल होंगे। इस शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह यादव, मायावती को भी आमंत्रित किया गया है।
गोरखपुर में योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण को लाइव देख सकेंगे लोग
योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को गोरखपुर के लोग एलईडी स्क्रीन पर देख सकेंगे। शहर के 70 वार्डों और ब्लाकों के अलावा चौक-चौराहे छोटी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगा दी गई है। स्क्रीन लगाने के लिए ऐसे स्थान का चयन किया गया है, जहां ज्यादा से ज्यादा लोग समारोह को देख सकें। हर स्क्रीन के सामने लोगों के बैठने के लिए 100 से 150 कुर्सियां लगाई गई हैं।
भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है, इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा जाएगा।
योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर दुल्‍हन की तरह सजा लखनऊ
कहीं रंग बिरंगी फूलों की लडि़यां खुशबू बिखेर रहीं थी तो कहीं लाइटों से लखनऊ के कई इलाके जगमगा उठे। शुक्रवार को नई सरकार के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के स्वागत के लिए शहर रात भर तैयारी होती रही। कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए अधिकारी नजर रखे हुए थे। शाम बाद लाइटों की रोशनी दीपावली का अहसास करा रहीं थीं। शहर के 40 मंदिर फूलों और लाइटों से सजाए गए हैं।
अत्यंत शुभ मुहूर्त में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आद‍ित्‍यनाथ
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तिथि और दिन, नाथ पंथ के अनुसार अत्यंत शुभ है। इस दिन उन्हें शक्ति की कृपा प्राप्त होगी। नाथ पंथ वास्तव में शिव सहित शक्ति की आराधना है और योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तिथि अष्टमी व दिन शुक्रवार है। यह तिथि और दिन भगवती दुर्गा और मां लक्ष्मी से संबंधित है। शासन के लिए मां दुर्गा की शक्ति और भगवती लक्ष्मी के रूप में धन की भी आवश्यकता है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण मुहूर्त पर ग्रहों की गणना के आधार पर यह बातें साहित्यकार और शिक्षाविद अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताई हैं।