Friday, November 22, 2024

राजनीति

‘हम सबसे … थे हमको फिर से मिले बाबा’: योगी लहर में मुनव्वर राणा की बिगड़ी तबीयत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों में CM योगी सरकार की वापसी के साथ लोग मशहूर शायर मुनव्वर राणा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं। वहीं यूपी चुनाव में दोबारा भाजपा की जीत होने पर उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाने की बात कहने वाले मुनव्वर राणा की तबीयत खराब होने की खबर भी आ रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में योगी सरकार बनने पर मुनव्वर राणा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि उनकी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते रुझानों को देखकर ही तीन दिन से तबीयत खराब है और कहा जा रहा है कि वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने लिखा, “मुनव्वर राणा जी यूपी छोड़ने की तैयारी है?” उन्होंने जो ट्वीट शेयर किया है, उस पर लिखा है, “किसी को काशी मिला तो किसी को मिला काबा… हम सबसे हR!मी थे हमको फिर से मिले बाबा।”

 

वहीं शेफाली वैद्य ने लिखा, “ये सब छोड़िए, ये मुनव्वर राणा उत्तर प्रदेश कब त्याग रहा है?

 

अंजलि सिंह राजपूत ने ट्वीट किया, “इतिहास में पहली बार यूपी में कोई पार्टी अपनी सरकार दोबारा बनाने जा रही है। @myogiadityanath जी पर इतना भरोसा किया जनता ने। सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं योगी जी। हाँ, तो मुनव्वर राणा भाग लो अभी भी वक़्त है नहीं तो पार्टी के कार्यकर्ता तुम्हें यूपी बॉर्डर पर खुद ही छोड़ आएँगे।”

 

छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने ट्वीट किया, “अगर योगी दोबारा मुख्यमंत्री बने तो मैं उत्तर प्रदेश छोड़ दूँगा: मुनव्वर राणा, अच्छा चलता हूँ, दुवाओं में याद रखना: मुनव्वर राणा, 10 मार्च, 2022 को! वहीं ब्रेकेट में लिखा (राणा जी की 2017, 2019 के बाद 2022 हैट-ट्रिक-देखते हैं, इस बार जाते हैं की नहीं)”

 

इसके अलावा कुछ और भी ट्वीट्स में देखिए, कैसे लोग उनके मजे ले रहे हैं।

 

यूपी चुनाव से पहले मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर यूपी में फिर से भाजपा आ जाती है तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। शायर के इसी बयान को लेकर लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। अभी तक के रुझानों में चूँकि यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुनव्वर राना अपने वादे पर कायम रहेंगे।

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा था, “पाँच साल में तो हम बच गए, मगर अगले 5 साल के लिए योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता। बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे है, मगर मैं यहाँ बैठा हूँ पलायन करने के लिए, मुझसे कोई नहीं मिल रहा। मैं इसी देश में मरूँगा, वो लोग और थे जो कराची चले गए।”