Thursday, January 16, 2025

Ajab gazab

शादी की पार्टी में पहुंचे मेहमान, कंजूस दूल्हा-दुल्हन ने परोस दिया सिर्फ पानी! भड़क गए लोग…

SG  Wedding Food: शादी-ब्याह तो ऐसा मौका होता है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपने मन की मुरादें पूरी कर लेते हैं. चाहे शॉपिंग हो या फिर वेन्यू का चुनाव, हर चीज़ में उनकी मर्ज़ी चलती है. हालांकि शायद ही आपने कोई शादी देखी हो, जहां पैसे बचाने के लिए मेहमानों को खाना ही नहीं दिया जाए. ऐसी एक कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Reddit पर एक पोस्ट में बताया गया है कि खुद दुल्हन ने अपनी शादी में इनवाइट किए गए मेहमानों को आवभगत के नाम पर सिर्फ पानी परोस दिया. आमतौर पर लोग शादियों में अलग किस्म की कल्पना करके पहुंचते हैं. इस शादी में आए एक मेहमान ने ही शेयर करके बताया है कि उसे कपल के इस रवैये पर काफी हैरानी हो रही है.

शादी की पार्टी में मिला सिर्फ पानी
रेडिट पर ये कहानी खुद दुल्हन ने पोस्ट की है. पोस्ट में लिखा गया है कि खुद दुल्हन सिर्फ पानी पीती है. कभी-कभार वो जूस और दूध पी लेती है लेकिन आमतौर पर वो कॉफी तक नहीं पीती है. ऐसे में उसने अपनी शादी में सिर्फ लोगों को पानी ही परोसने का फैसला किया. हालांकि जब मेहमानों को ये बताया गया तो कई लोग खुश नहीं दिखे. दुल्हन ने लिखा- कुछ लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ा लेकिन कई लोग नाराज़ हो गए.