Saturday, January 25, 2025

Ajab gazab

पिछले जन्म का प्यार बताकर इस शख्स ने नागिन से की शादी

Photo Taken In Poland, Gdansk

SG   इंसान को जानवरों से काफी लगाव होता है और इसी वजह से वो कई तरह के जीव-जंतूओं को पालतू भी बनाता है। ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं कि लोग सांपों को भी पालते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी व्यक्ति ने सांप से शादी कर ली हो? कुछ इसी तरह की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। नागिन से शादी रचाने वाले शख्स ने इसे अपने पूर्व जन्म के अधूरे प्यार की कहानी बता रहा है।