Tuesday, December 3, 2024

Ajab gazab

खुला है मेरा पिंजरा …’ गाने पर दुल्हा-दुल्हन का गदर डांस, पब्लिक बोली- हिट है जोड़ी! देखें Viral Video

SG    Bride Groom Dance Viral Video: हमारे देश में शादियों में खाने-पीने और बैंड बाज़ा के बाद तब तक रौनक नहीं लगती है, जब तक कि दूल्हे और दुल्हन की ओर से लोग डांस नहीं करते. बैगर डांस की शादियां बिल्कुल अधूरी-अधूरी सी लगती है. इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घराती या बाराती नहीं बल्कि खुद दूल्हा-दुल्हन ऐसा जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं कि आप उनके फैन हो जाएंगे.वो दिन गए जब दुल्हनें अपनी शादी के दिन सकुचाती-शरमाती हुई खिड़कियों की आड़ से अपनी बारात देखा करती थीं. अब तो शादी में दूल्हा-दुल्हन का बिंदास अंदाज़ देखने को मिलता है. जहां आमतौर पर दुल्हनें शरमाती-सकुचाती हैं, वहीं वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा- दुल्हन बिंदास अंदाज़ में नाचते हुए दिख रहे हैं. आप भी ये वीडियो देखकर कहेंगे कि ये एक-दूसरे के लिए ही बनने हैं.

खुला है मेरा पिंजरा …’ गाने पर गजब का डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देसी दुल्हन और दूल्हे को नाचते हुए देख सकते हैं. डांस के लिए गाना भी उन्होंने बड़ा ही मजेदार चुना है. गोविंदा की फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ का गाना ‘खुला है मेरा पिंजरा..आ मेरी मैना’ बज रहा है और वीडियो में दूल्हा-दुल्हन भी इसी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों ही जोश में नाच रहे हैं और उनकी जुगलबंदी तो ऐसी है कि देखने वाले कह रहे होंगे कि इनकी जोड़ी भगवान ने बनाकर भेजी है.

 

 

View this post on Instagram

 

 

A post shared by Anjali Gupta (@smart_graphics99)

 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर smart_graphics99 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘पूरे 36 के 36 गुण मिले हैं भाई के’. इस डांस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन यानी 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट में लोग जोड़ी को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं.