स्पेशल

शादी से पहले ही लड़की ने मांगी ऐसी चीज, लड़के ने किया मना तो दूसरे से रचाया ब्याह

SG     चीन में एक महिला ने शादी से एक महीने पहले ही अपनी सगाई तोड़ ली और दूसरे लड़के से शादी कर ली. धोखा खाए लड़के ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है और गुस्सा भी जाहिर किया है कि कैसे उसकी गर्लफ्रेंड ने एक चीज की मांग की और मना करने पर शादी ही तोड़ ली.

शादी के बाद ससुराल का सबकुछ तो दुल्हन का ही होता है. ये सिर्फ कहने-सुनने की बात नहीं है बल्कि ऐसा होता भी है. आपने देखा होगा कि कई बार लोग मजाक-मजाक में कह भी देते हैं कि उनकी पूरी सैलरी तो उनकी बीवी ही ले लेती है. इसी से जुड़ा एक मामला आजकल काफी चर्चा में है. आपने शादी टूटने की कई वजहों के बारे में सुना होगा, लेकिन चीन का ये मामला काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, यहां एक महिला ने शादी से एक महीने पहले ही अपनी सगाई तोड़ ली और दूसरे लड़के से शादी कर ली, क्योंकि उसका मंगेतर उसे अपना वार्षिक बोनस (Annual Bonus) देने को तैयार नहीं हुआ.यह मामला पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब चर्चा में आया जब महिला के पूर्व प्रेमी शियाओली ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और बताया कि कैसे बोनस विवाद के कारण उसकी गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया और उसके ठीक एक महीने बाद ही किसी और लड़के से शादी कर ली. उसने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चार साल से रिलेशनशिप में था. उनकी शादी भी होने वाली थी, लेकिन एक दिन उसने डिमांड कर दी कि उसे अपनी नौकरी से जो भी वार्षिक बोनस मिलता है, शादी के बाद उसे सौंपना होगा. यह सुनकर शियाओली हैरान रह गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शियाओली ने बताया कि उसने अपनी मंगेतर और उसके माता-पिता को समझाने की पूरी कोशिश की. उन्हें बताया कि ‘मेरी सैलरी ज्यादा नहीं है, इसलिए मैं अपना जीवन जीने के लिए अपने वार्षिक बोनस पर ही निर्भर हूं’, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ.

शियाओली ने कहा कि अगर उसने अपना सारा बोनस महिला को दे दिया होता, तो उसे अपनी जीवनशैली में काफी बदलाव करने पड़ते. शियाओली के मुताबिक, उनके रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह ये बनी जब महिला ने कहा कि अगर उसने उसे पैसे नहीं दिए तो वह उससे प्यार नहीं करेगी. इसके बाद उनके बीच नोंकझोंक हुई और फिर महिला ने सगाई तोड़ने का फैसला कर लिया. जब शियाओली ने फोन पर महिला के माता-पिता से बात की तो उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी उनसे शादी नहीं करेगी.

शियाओली को सबसे बड़ा धक्का तो तब लगा जब उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी अपने एक पूर्व प्रेमी से शादी कर रही है, जिसे उसने पहले डेट किया था. शियाओली ने कहा, ‘यह हास्यास्पद था, क्योंकि एक महीने पहले ही वह उनसे शादी करने के लिए काफी उत्सुक थी’. अब सोशल मीडिया पर जब ये कहानी वायरल हुई तो लोगों ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने कहा कि यह कहानी किसी उपन्यास से प्रेरित लग रही है, तो किसी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि रिश्ता खत्म करना सही कदम था’.