Ajab gazab

किंग कोबरा को नहलाता दिखा शख्‍स, चेहरे पर बिल्‍कुल भी खौफ नहीं, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

SG    किंग कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. अगर वह सामने आ जाए तो अच्‍छे-अच्‍छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं. क्‍योंकि एक बार अगर ये डंस ले तो कुछ ही मिनट में काम तमाम. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इसमें एक शख्‍स किंग कोबरा को पानी से नहलाता दिख रहा है. बिल्‍कुल बेखौफ और निडर होकर उसे छू रहा है, जबक‍ि कोबरा एक बच्‍चे की नजर आ रहा.टि्वटर पर @TansuYegen एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. इसे भारत के ही किसी गांव का बताया जा रहा है. क्‍ल‍िप में आप देख सकते हैं कि करीब 8 फुट लंबा सांप दरवाजे पर खड़ा है. एक शख्‍स बाल्‍टी में पानी लेकर उसे नहलाता है. सांप बिल्‍कुल बच्‍चे की तरह खड़ा होकर नहाता दिख रहा. वह फन उठाए आराम से खड़ा है. कुछ देर बाद यह शख्‍स उसके फन को छूता भी नजर आता है लेकिन सांप बिल्‍कुल भी फुफकार नहीं मारता.

 

2.64 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया
वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. कुछ घंटे पहले इसे शेयर किया गया है लेकिन 2.64 लाख से ज्‍यादा लोग इसे देख चुके हैं. 10 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक और तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, सांप को हमेशा गर्म रहना चाह‍िए. अगर आप उसे नहलाते हैं तो यह उसकी सेहत के लिए बिल्‍कुल भी ठीक नहीं है. इसी तरह एक और शख्‍स ने लिखा, भाई मुझे तो देखकर ही डर लगता है. यह शख्‍स इतनी आसानी से उसके पास है जैसे वह एक बच्‍चे को नहला रहा हो. खैर कुछ भी हो सांपों के करीब न जाएं तो ही बेहतर है.

शैंपू से लगाने का भी वीडियो आया था   कुछ दिन पहले ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें काफी लंबे और विशाल किंग कोबरा को एक शख्स हाथ में पकड़ रखा था. वह किंग कोबरा के पूरे शरीर पर शैंपू लगा रहा था. इस दौरान कोबरा काफी ऊंचाई तक हवा में फन लहराते हुए खड़ा था लेकिन वह कुछ नहीं कर रहा था. शैंपू-साबुन लगाने के बाद इस शख्‍स ने उसे नहलाया भी. फ‍िर कोबरा आराम से सीढ़ियों पर रेंगते हुए नजर आ रहा था.