Tuesday, December 3, 2024

वायरल न्यूज़

टाइट जींस-छोटी टॉप में ‘पालतू’ को घुमाने निकली लड़की, जबरदस्ती खींचते आई नजर, देखते ही फट गई लोगों की आंखें

SG    दुनिया में कई तरह के शौक़ीन लोग आपने देखे होंगे. कुछ शौक में महंगी चीजें तोड़ देते हैं तो कुछ ऐसी चीजें खरीद लेते हैं, जिसका कोई तुक नहीं होता. इन अजीबोगरीब शौकों की वजह से उनकी चर्चा भी होने लगती है. अब जरा पोलैंड की रहने वाली ग्लैमरस मॉडल वेरोनिका बिएलिक को ही देख लीजिये. इस मॉडल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो करने वाले 3.6 मिलियन फॉलोवर्स को हैरान कर दिया. वेरोनिका ने अपने नए पेट से लोगों को मिलवाया, जिसके बाद सबकी हैरानी से हालत खराब हो गई.पोलैंड की ये ग्लैमरस मॉडल अपनी अजीबोगरीब शौक़ीन चीजों के कलेक्शन और अपनी लैविश लाइफस्टाइल की वजह से जानी जाती है. हाल ही में वेरोनिका ने अपने इंस्टा फॉलोवर्स को अपने नए पेट से मिलवाया. इसका वीडियो उसने शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में वेरोनिका को अपने पेट को रस्सी से खींचते देखा गया. वो काफी ताकत लगाकर अपने पेट को खींचती दिखी. लोगों को लगा कि शायद ये कोई घोड़ा है, जिसे वेरोनिका लोगों से मिलवाने वाली है. लेकिन जैसे ही उसके पेट को दिखाया गया, सब हैरान रह गए.

जानवर नहीं महंगी गाड़ी हांकती आई नजर   सोशल मीडिया पर अपने इस नए पोस्ट की वजह से वेरोनिका की काफी चर्चा है. जिस पालतू जानवर को वेरोनिका खींचती नजर आई, वो असल मेंलैंबोर्घिनी थी. जी हां, वीडियो की शुरुआत में मॉडल जिसे खींच रही थी, वो लाल रंग की कार निकली. वेरोनिका के इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े तीन मिलियन फॉलोवर्स जैन. इन्हें अपनी स्किन टाइट जीन्स और क्रॉप टॉप के वीडियो से मॉडल ने दीवाना बना दिया.