Thursday, January 16, 2025

वायरल न्यूज़

कभी टकला देख अंकल बुलाती थी लड़कियां, गंजे को नहीं देती थी भाव, अब देखते ही बोलती हैं I Love You

SG   आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार इंसान के दिल से करना चाहिए. इन्सान का नेचर कैसा है? उसका बिहेवियर कैसा है, ये प्यार में ज्यादा मायने रखता है. नाकि शख्स का लुक. लेकिन शायद ये बातें सिर्फ किताबों तक ही सिमित रहती है. क्यूंकि रियल लाइफ में तो इंसान का लुक्स काफी मैटर करता है. आप भले ही लाख अच्छाई कर लें, लेकिन अगर आपकी शक्ल अच्छी नहीं है, तो आप सिंगल ही रह जायेंगे. हां, इसके अपवाद भी दुनिया में मौजूद हैं, लेकिन ज्यादातर तो ऐसा ही होता है.आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उसने तो इसे जिया है. इस तरह की स्थिति का उदाहरण है एश्ले टॉनी. एश्ले ने कुछ समय पहले ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. उससे पहले उसके सिर पर कम बाल थे. ज्यादातर हिस्सों से वो गंजा था. स्थिति ऐसी थी कि उसे देखने के बाद लड़कियां उसे अंकल बुलाया करती थी. लेकिन जैसे ही उसने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया, उसके पास प्रपोजल की भीड़ लग गई. अब लड़कियां उसपर मरने लगी हैं.

बीस साल में हुआ बूढ़ा   ऐश्ले का ऐसा हाल उम्र के बीसवें पड़ाव में ही हो गया था. जैसे ही उसके बाल उड़ने लगे, उसका कॉन्फिडेंस खत्म होने लगा. यूके के ब्रिस्टल में रहने वाले ऐश्ले को अपने झड़ते बालों को पूरी तरह शेव करने का भी ख्याल आया था. लेकिन इससे पहले ही उसे नोवा काबेलो हेयर की तरफ से हेयर ट्रांसप्लांट का ऑफर आया. इस ऑफर ने उसकी जिंदगी बदल दी. जब पहली बार ऐश्ले नोवा हेयर्स में गया था, तो रोने लगा था. लेकिन वो बिलकुल सही जगह पर पहुंचा था और उसकी लाइफ में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला था.

balding man hair transplant

कई लड़कियां कर चुकी है प्रपोज
बदल कर रख दी काया  इस सैलून ने ऐश्ले की जिंदगी बदल दी. इसके नतीजे बेहद अच्छे निकले. जहां से ऐश्ले के बाल उड़ रहे थे, वहां हेयर्स के पैचेस लगा दिए गए. अपने सिर को बालों से भरा देख ऐश्ले को यकीन नहीं हुआ. उसने अपने टिकटोक अकाउंट पर अपने पहले और बाद के लुक्स का वीडियो शेयर किया. मात्र एक साल में उसके लुक्स में बीस साल का डिफ़रेंस आ गया. 29 साल के ऐश्ले ने बताया कि अपने पुराने फोटोज देखकर ऐसा लगता है जैसे मैं किसी उम्रदराज शख्स को देख रहा हूं. अब कई लड़कियां उसके लिए लाइन लगाती हैं.