मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में नूराबाद क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर गिट्टी भरे डंपर और बोलेरो के आमने-सामने से टकरा जाने पर पांच लोगों की मौत हो गयी। ये हादसा मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। मृतक ग्वालियर से अपने ग्राम वित्तोली की ओर जा रहे थे।
ये हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और जबकी एक की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य घायल बताए गए हैं जिनका ग्वालियर में इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की देर रात कुछ लोग बोलेरो जीप में सवार होकर ग्वालियर से अपने गांव वित्तोली जा रहे थे। बोलेरो जैसे ही नूराबाद के पास पहुंची, सामने से गिट्टी से भरा डंपर आ गया। बोलेरो चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक बुलेरो और डंपर आपस में भिड़ गए।
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नूराबाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और चार घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया। ग्वालियर में इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। तीन का इलाज ग्वालियर में चल रहा है।
हादसे में जान गंवाने वालों के नाम
मरने वालों के नाम भरत (40 वर्षीय) पुत्र केदार सिंह, देवेंद्र (45 वर्षीय) पुत्र निहाल सिंह, केशव (42 वर्षीय) पुत्र आशाराम सिंह, रामपत (55 वर्षीय ) पुत्र मुरली, विद्याराम (43 वर्षीय) पुत्र रघुवर सिंह हैं। ये सभी वित्तोली गांव के रहने वाले हैं। डंपर चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि डंपर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा
You Might Also Like
नीतीश के मंत्री-विधायक ग्रामीणों ने एक किलोमीटर तक खदेड़े, जानिए किसलिए भडक़े लोग
नालंदा बिहार के नालंदा में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया...
हिमाचल प्रदेश में दो सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल
ऊना-हमीरपुर-मंडी शिमला-कांगड़ा-कुल्लू सिरमौर जिला में चेतावनी शिमला हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा और अगले महीने...
खेल महाकुंभ में सीएम, सांसद व विधायक के नाम पर होंगी ट्रॉफी, विजेताओं को मिलेगा ये इनाम
देहरादून में खेल महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार ट्राफियों के नाम बदले जाएंगे राज्य स्तर पर...
श्री वैष्णो देवी में अब तक 33 मौतें, 23 जख्मी, जम्मू-कटरा हाई-वे बंद, यात्रा पर अस्थायी रोक
जम्मू जम्मू के पास कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मार्ग में भूस्खलन से 33 लोगों की मौत हो गई और...