राज्य

किसानों की बात करना बंद करो; नहीं तो परिवार सहित बम से उड़ा देंगे, नरेश टिकैत को मिली धमकी

SG

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अध्यक्ष नरेश टिकैत के परिवार को मोबाइल फोन पर धमकी दिए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया गया है। धमकी भरा फोन आने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर भाकियू अध्यक्ष व परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

उन्होने कहा कि नरेश टिकैत वर्षो से किसानो व मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। आंदोलन के समय पर भी भाकियू पदाधिकारियों को धमकी भरे फोन कॉल आते थे। उन्होने कहा कि आठ मार्च को गौरव टिकैत के मोबाइल फोन पर एक काल आई, जिसमें कहा गया कि आपने दिल्ली में आन्दोलन किया था। आपने यह ठीक नहीं किया। आप लोग किसानों की बात करना बंद करो और पीछे हट जाओ। वरना पीछे, नहीं हटे तो आपके पूरे टिकैत परिवार को बम से उडा दिया जाएगा

श्री टिकैत ने कहा कि इस सिलसिले में जिले के भोपा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। भाकियू अध्यक्ष के बेटे गौरव टिकैत ने बताया कि कई बार कॉल की गई है। पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से पुलिस को सूचित किया। राकेश टिकैत ने मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत पूरा परिवार किसानो व सामाजिकता की लड़ाई लड़ता रहता है और पूरे देश में यात्रा भी करता है। अन्य राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उक्त मामलो की गृह मंत्रालय गम्भीरता से जांच कराए और राष्ट्रीय व पूरे परिवार की उचित सुररक्षा का प्रबंध कराएं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram