SG किसी परिवार में जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो सभी सदस्य खुशी से झूम पड़ते हैं लेकिन इन दिनों जिस बच्चे की कहानी सामने आई उसने लोगों को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि आठ घंटे दर्द सहने के बाद महिला ने 5.6KG के बच्चे को जन्म
घर में जब कभी बच्चा पैदा होता है तो उसकी खुशी सिर्फ माता-पिता ही नहीं, बल्कि घर के हर एक सदस्य को होती है. बच्चे की किलकारी से जहां पूरा घर खुशी से झूम उठता है तो वहीं घर के सभी सदस्य उस मेहमान की तैयारियों में जुट जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर किसी घर में कोई मेहमान आए लोग उसे देखकर खुश होने के बजाय दंग रह जाएं? सुनने में आपको भले ही ये केस अजीब लग रहा हो लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. जब इस ये बच्चा इस दुनिया में आया इसकी खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल ब्रिटेन में रहने वाली रूथ ने बीते 28 फरवरी को एक बेटी को जन्म दिया. जिसकी चर्चा इस दुनिया में आते ही शुरू हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक ये बच्ची पैदा तो दूसरों बच्चों के मुकाबले ढाई हफ्ते लेट हुई लेकिन जब वह पैदा हुई तो उसका वजन करीब 5 किलो 600 ग्राम था. हैरानी की बात तो यह है कि ये बच्चा सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए नहीं बल्कि इस बच्ची की डिलीवरी घर पर बिल्कुल नॉर्मल हुई है. जिसे देखकर घरवाले समेच सभी लोग हैरान है.