Wednesday, February 5, 2025

Ajab gazab

बीवी से हुई लड़ाई तो बौखलाया शख्‍स, इंटरनेट पर डाल दी प्राइवेट फोटोज, दिल झकझोर देने वाली घटना

SG    पत‍ि-पत्‍नी के बीच झगड़े होते रहते हैं. कई घरों में रोजाना बहस होती है. यहां तक क‍ि रिश्ते टूट जाते हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे का सम्‍मान करते हैं. कोशिश करते हैं कि समाज में बदनामी न होने पाए. पर कन्‍याकुमारी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बीवी से तलाक के बाद एक शख्‍स को इतना गुस्‍सा आया कि उसने सोशल मीडिया पर अपनी ही बीवी की प्राइवेट फोटोज डाल दी. इतना ही नहीं, गर्व से कह भी रहा कि उसने ऐसा जानबूझकर किया.झकझोर देने वाला यह मामला कन्‍याकुमारी का है. यहां के मट्टम जिले में 32 साल की एक लड़की की शादी 40 वर्षीय शख्‍स से हुई थी. 10 साल से दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. लेकिन अचानक दोनों के बीच विवाद होने लगा. छोटी-छोटी बात पर बहस हो जाती. यह शख्‍स मेडिकल रिप्रजेंटेटिव था. गहरे मतभेद के बाद कई बार समझाने की कोशिशें हुईं पर बात नहीं बनी. आख‍िरकार दोनों ने तलाक ले लिया. अभी अलग-अलग रह रहे हैं. इनकी एक नौ साल की बेटी भी है, जो अभी मां के साथ रहती है.

वीडियो में वह खुद भी नजर आ रहा
तलाक से यह शख्‍स इतना बौखलाया कि उसने पत्‍नी से ही बदला लेने की ठान ली. उसने दोनों की प्राइवेट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. आप जानकर हैरान होंगे कि इस वीडियो में वह खुद भी नजर आ रहा है. तस्‍वीरें और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गईं. पत्‍नी को यह बात पता चली तो उसने तुरंत पुलिस से शिकायत की.

कबूलनामे में क्‍या कहा..   पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. जब पूछताछ की गई तो उसने कहा, जो मेरे साथ नहीं रहती उसे सम्‍मान के साथ जीने का अध‍िकार नहीं. इसल‍िए मैंने वीडियो अपलोड कर दिया. उसने मेरा अपमान किया है, अब उसे भी अपमानित होना चाह‍िए. इस घटना ने पूरे इलाके में हंगामा खड़ा कर दिया है. लोग इस शख्‍स को कडी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने फ‍िलहाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.