क्राइम

प्रयागराज में ही छिपी है शाइस्ता और आयशा, साथ में है ‘बुर्का गैंग’ और शूटर साबिर; अतीक अहमद का खास असद कालिया गिरफ्तार

उमेश पाल हत्याकांड की सूत्रधार कही जा रही 50 हजार की ईनामी शाइस्ता परवीन अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। कहा जा रहा है कि वह प्रयागराज में छुपी हुई है और उसके साथ कई शूटर भी हैं। वहीं, अतीक के गैंग के एक प्रमुख शूटर असद कालिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार (19 अप्रैल 2023) को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। 

 

दरअसल, काल‍िया गैंगस्टर अतीक अहमद का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है। असद कालिया कई मामलों में वांछित चल रहा था। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उस पर 50,000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। प्रयागराज के धूमनगंज से कालिया के साथ-साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

उधर, अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन अभी भी पुलिस को चकमा दे रही है। उसके बेटे असद के एनकाउंटर और फिर अतीक एवं अशरफ की हत्या के बावजूद वह पुलिस के सामने नहीं आई। पुलिस का मानना है कि शाइस्ता के साथ-साथ अतीक की बहन आयशा नूरी प्रयागराज में छिपी हुई है।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, शाइस्ता और आयशा के साथ आधा दर्जन से अधिक महिलाएँ उसके साथ चल रही हैं। ये सभी महिलाएँ बुर्के में हैं। इतना ही नहीं, शाइस्ता और आयशा के साथ शूटर साबिर भी साए की तरह चल रहा है।

आजतक ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि शाइस्ता और आयशा प्रयागराज-कौशांबी के कछार इलाके में छिपी हुई है। दोनों लोकेशन के साथ-साथ अपने फोन और सिम कार्ड को भी लगातार बदल रही है। पुलिस लगातार उसका लोकेशन ट्रैस करने की कोशिश कर रही है।

यूपी एसटीएफ के डीआईजी आनंद देव तिवारी ने कहा था कि बुर्के की वजह से शाइस्ता को खोजने में मुश्किल पैदा हो रही है। वहीं, बम बनाने में माहिर गुड्डू मुस्लिम को लेकर तिवारी ने कहा कि वह छिपने में माहिर है, लेकिन पुलिस उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी।

असद कालिया की गिरफ्तारी के बाद शाइस्ता के अन्य सहयोगियों की जानकारी मिलने की उम्मीद है। असद कालिया पर दिसंबर 2021 से अब तक धमकाने और रंगदारी माँगने के चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने उस पर 50,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram