Saturday, November 23, 2024

राजनीति

‘यदि मैंने इशार कर दिया, तो आपको दौडना पडेगा’ – अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंच से पुलिस अधिकारी को धमकाया

 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के फायरब्रांड नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंच से ही भरी भीड के सामने एक पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाया है। पुलिस वाले की केवल इतनी ही गलती थी कि उसने अकबरुद्दीन की ओर इशारा कर कहा कि भाषण देने का समय खत्म हो रहा है। इस पर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने नाराज होकर उसे धमकी दे डाली।

 

पुलिस इंस्पेक्टर ने जूनियर ओवैसी को राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब अपना भाषण रोकना चाहिए, क्योंकि वह आदर्श आचार संहिता के तहत तय की गई समय सीमा को पार कर चुके हैं। इस पर हैदराबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे ओवैसी ने पुलिस अधिकारी को वहां से जाने को कह दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कहा कि अगर वह अपने समर्थकों की तरफ इशारा कर दें, तो उन्हें यहां से दौड़कर भागना पड़ेगा। जूनियर ओवैसी ने कहा, ‘आपको क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों को खाने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि अभी भी मेरे भीतर बहुत हिम्मत है। अभी पांच मिनट बाकी हैं और मैं अभी पांच मिनट बोलूंगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है मुझे रोकने के लिए। अगर मैंने इशार कर दिया तो आपको दौड़ना पड़ेगा। क्या मैं इन्हें दौड़ने के लिए कहूं? मैं कह रहा हूं कि ये लोग हमें कमजोर करने के लिए आए हैं।’