Pb
Dhami karwa Chauth भारतीय महिलाओं के लिए बेहद ख़ास दिन होता है करवा चौथ का पर्व जिसको लेकर काफी तैयारियां भी करनी पड़ती है ऐसे में उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महिला कर्मियों के लिए आधिकारिक छुट्टी का एलान किया है।
इसको लेकर विभिन्न विभागों , शासन के दफ्तरों में महिलाकर्मियों ने ख़ुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि करवा चौथ के दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं ।
देशभर में मनाया जायेगा पर्व Dhami karwa Chauth
ऐसे में आज प्रदेश सरकार ने भी सरकारी कर्मचारी महिलाओं को अवकाश देकर उनकी खुशियां दोगुनी कर दी है। प्रदेश सरकार के आदेश पर राज्यपाल, उत्तराखण्ड राज्य के अधीन शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों /शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व पर 1-11-2023 (बुद्धवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की हैं।