राष्ट्रीय

पीएम मोदी आज 3000 से ज्यादा परिवारों को सौपेंगे EWS फ्लैट की चाबी, दिल्ली वालों को मिलने जा रहा है खास तोहफा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली के कालकाजी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 3,024 नवनिर्मित फ्लैट सौंपेंगे। यह फ्लैट ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ (In-Situ Slum Rehabilitation) परियोजना के तहत बनाए गए हैं। पीएम मोदी भूमिहीन शिविर (Bhoomiheen Camp) में पात्र लाभार्थियों को फ्लैटों की चाभी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी है।
पीएमओ ने बताया कि सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में ‘इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास’ किया जा रहा है। पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य क्लस्टरों के निवासियों को उचित सुविधाओं के साथ एक बेहतर और स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करना है।
चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पुनर्वास का काम
डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं। कालकाजी विस्तार परियोजना के तहत तीन स्लम समूहों अर्थात् भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और कालकाजी स्थित जवाहर कैंप के इन-सीटू स्लम पुनर्वास का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram