कोविड 19

कोविड का नया वैरिएंट बेहद खतरनाक; 12 देशों में फैला चुका है जड़ें, भारत में सबसे ज्यादा मरीज

SG     नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के नए अवतार ने दस्तक दे दी है और इसके मामले भी बढऩे लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7026 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए इसका नया वैरिएंट XBB1.16 भी जिम्मेदार है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के रिकंम्बीनेशन XBB का वंशज है।

यह वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है। यह वैरिएंट इम्युनिटी को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। भारत में इसके 76 मरीज हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण की दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 662 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। इसी अवधि में 103831 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं।

कैसा है नया वैरिएंट   विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का यह सब-वैरिएंट बेहद खतरनाक है और बहुत तेजी से फैलता है। अगर वक्त रहते इसका इलाज नहीं किया गया, तो यह घातक सिद्ध हो सकता है। कोरोना का XBB1.16 वैरिएंट अब तक 12 देशों में पाया जा चुका है और भारत में इसके सबसे ज्यादा पेशेंट हैं। हालांकि इस वायरस से अभी तक किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया है।