
Photo Taken In Poland, Gdansk
SG इंसान को जानवरों से काफी लगाव होता है और इसी वजह से वो कई तरह के जीव-जंतूओं को पालतू भी बनाता है। ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं कि लोग सांपों को भी पालते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी व्यक्ति ने सांप से शादी कर ली हो? कुछ इसी तरह की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। नागिन से शादी रचाने वाले शख्स ने इसे अपने पूर्व जन्म के अधूरे प्यार की कहानी बता रहा है।
1/2बता दें कि शख्स ने जिस सांप से शादी की है, वह विषैले सांप की प्रजातियों में से एक है। इस शख्स के मुताबिक, उसकी प्रेमिका की मौत हो गई थी। इसके बाद वह नागिन के रूप में वापस लौट आई है। दरअसल, यह मामला थाइलैंड का है। नागिन से शादी करने वाले शख्स ने कहा कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता था। शख्स के मुताबिक, उसकी प्रेमिका का नागिन के रूप में पुर्नजन्म हुआ है। उसने कहा कि लोग कुछ भी कहें या समझें, लेकिन वह अपनी प्रेमिका को नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि युवक के गर्लफ्रेंड की मौत पांच साल पहले हुई थी। पांच साल बाद युवक को यह नागिन मिली और उसने 10 फीट लंबी जहरीली नागिन से शादी की है।
2/2आश्चर्य की बात है कि शख्स उस नागिन को अपनी पत्नी की तरह घर में रखता है। इतना ही नहीं उस नागिन के साथ शादी के बाद से उसी के साथ सोता है। वह नागिन के साथ खाना खाता है और रोमांस भी करता है। शख्स का कहना है कि उसकी गर्लफ्रैंड मरने के बाद फिर से नागिन के रूप में जन्म लेकर उसके साथ रहने आई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शख्स नागिन के साथ पिकनिक भी मनाने गया था। नागिन भी उस युवक के साथ बहुत ही प्यार से रह रही है। वह युवक को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा रही है। शख्स के एक दोस्त ने अनोखे कपल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।