Friday, November 22, 2024

कोविड 19

Corona Vaccine Reaction: वैक्सीन लेते ही बिगड़ी महिला की तबीयत, दिखे ऐसे गंभीर लक्षण

ADD.

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900R. S TRADERS (GROVERS MOBILE)BS NAME HI KAFHI HAI PURE CITY ME JAHA SAB TARAH KI MOBILE KI ACC. MILTHI HAI ADD. NIKAT BALAJI CHOWK RAJ MAHAL KE BRABAR GALI MERs traders जहां आपकोmobileकी सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobilel

 

Read news

Corona Vaccine Reaction: वैक्सीन लेते ही बिगड़ी महिला की तबीयत, दिखे ऐसे गंभीर लक्षण

महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मंगलवार शाम को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगवाई थी और एलर्जी होने पर उसे रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया

न्यूयाॅर्क: अलास्का (Alaska) में एक मध्यम आयु की महिला स्वास्थ्यकर्मी को जब फाइजर (Pfizer) कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) दी गई तो कुछ ही देर बाद उसे एलर्जी (Allergy) होने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एलर्जी की दवा देने के बाद उसकी हालत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने अभी निगरानी में रखा है. फाइजर कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन लेने के कुछ ही देर बाद अलास्का की एक स्वास्थ्यकर्मी में एलर्जी के तीव्र लक्षण देखे गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मध्यम आयु की इस महिला को पहले कभी एलर्जी की शिकायत नहीं हुई थी. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है. महिला में वैक्सीन का रिएक्शन कुछ वैसा ही था, जैसा यूके के अनेक स्वास्थ्यकर्मियों में देखा गया है. वहां फाइजर ने वैक्सीन को इस महीने की शुरुआत में ही अप्रूव कर दिया था. हालांकि ब्रिटेन के चिकित्सा नियामक ने कहा है कि अगर किसी को पहले भी एलर्जी की शिकायत रही है तो वह Pfizer-Biotech की कोविड-19 वैक्सीन न लें. लेकिन अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कहा है कि एलर्जी का इतिहास रखने वाले ज्यादातर अमेरिकन इस वैक्सीन को लेने बाद सुरक्षित हैं. हालांकि यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को पहले भी वैक्सीन लेने पर एलर्जी की शिकायत हुई है, उन्हें इस वैक्सीन से बचना चाहिए.वहीं, अलास्का की स्वास्थ्यकर्मी को दवा देकर, उसकी एलर्जी की समस्या को नियंत्रित किया गया है. हालांकि महिला अभी अस्पताल में ही है और डाॅक्टर लगातर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैंफाइजर ने कहा है कि वैक्सीन पर साफ लिखा है कि इसका प्रयोग करने पर यदि एलर्जी के लक्षण नजर आएं तो समुचित इलाज कराएं. फिर भी अगर जरूरत हुई तो वैक्सीन के लेबल पर छपी सावधानियों को अपडेट किया जाएगा. अमेरिका में इस वैक्सीन का प्रयोग पिछले हफ्ते शुरू कर दिया गया था. पहले इस वैक्सीन को स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जा रहा है.  एफडीए के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक गुडमैन ने कहा कि एलर्जिक रिएक्शन के अलावा अन्य खतरों को जानने के लिए अभी सूचनाओं की जरूरत है. गुडमैन ने कहा कि अभी यह देखना है कि इसका कितना डोज दिया जाए और दूसरी वैक्सीन के साथ इसे देने पर क्या रिएक्शन होता है. इन बातों की जानकारी मिलने के बाद ही इसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी जा सकती है.l

 

.