Thursday, October 17, 2024

कोविड 19

Unlock 3: मेट्रो और खुलेंगे मॉल-सिनेमा हॉल

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की और केवल एक ही कॉल में विज्ञापन बुक कराएं 94588 77900!


एक नजर विज्ञापन की ओर

College ki facility per Najar Dalenge

कॉलेज की बिल्डिंग का  वह नजारा  जो आपके बच्चे को दिल्ली एवं चंडीगढ़ में क्यों जाएं आपके बच्चे दोबारा

जब पढ़ाई में ना मन लगे तो थोड़ा सा खेल भी लिया जाता है SD कॉलेज ऑफ लॉ में

college की  वह कैंटीन जिसमें खाने-पीने का सामान मिलता है स्वच्छता के माध्यम से घर जैसा

पढ़िए पूरी खबर

Delhi Unlock 3: दिल्ली मेट्रो रफ्तार भरे और खुलें मॉल-सिनेमा हॉल, CTI ने पीएम मोदी को लिखा खत

नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। Delhi Unlock 3 : आगामी 1 अगस्त से प्रस्तावित अनलॉक-3 को लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है। इस बीच चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Chamber of trade and industry) ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। CTI चाहता है कि 1 अगस्त से शुरू होने जा रहे अनलॉक-3 में जिम, सिनेमा हॉल के साथ दिल्ली मेट्रो का भी संचालन किया जाए। इस बाबत CTI ने अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और मांग की है कि सिनेमा हॉल और मॉल के साथ मेट्रो ट्रेन भी चलाई जाए। सीटीआइ के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल का कहना है कि मई के महीने में फैक्ट्रियों और बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई। फिर इसके बाद अनलाॅक 1 और अनलाॅक 2 में माॅल्स, सैलून, पार्लर, रेस्तरां आदि को खोलने की अनुमति मिली, लेकिन जिम, सिनेमा हाॅल और मेट्रो ट्रेन अभी भी बंद हैं। इसके चलते आर्थिक नुकसान हो रहा है। पीएम मोदी को लिखे खत के बाबत बृजेश गोयल का कहना है कि आगामी 1 अगस्त से जिम, सिनेमा हाॅल और मेट्रो ट्रेन को तुरंत खोलने की अनुमति दी जाए, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में अभी इन गतिविधियों पर प्रतिबंध है।

जिम, सिनेमा हॉल और मॉल को खोलने के पीछे CTI की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के मामसे में न केवल कमी आ रही है, बल्कि रिकवरी रेट भी लगभग 88 फीसद से अधिक पहुंच गया है। ऐसे में मेट्रो संचालन के साथ मॉल और सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत मिलने चाहिए। CTI का कहना है कि दिल्ली सरकार भी दिल्ली में सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों को खोलने के पक्ष में है।CTI का कहना है कि दिल्ली मेट्रो ट्रेन कई सालों से दिल्ली के लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है जबकि मेट्रो ट्रेन बंद होने से सड़कों पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है और बाजारों में पार्किंग की दिक्कत आ रही है। CTI पदाधिकारियों की मांग है कि सख्त सुरक्षा नियमों के साथ 1 अगस्त से मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू किया जाए और इसके साथ ही दिल्ली में जिम और सिनेमा खोलने की अनुमति भी दी जाए। CTI का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों जिम मालिकों और सिनेमा मालिकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी, उनका कहना था कि उसको लेकर सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करेगी वो उसका पूरी तरह से पालन करेंगे।