कोविड 19

कोरोना महामारी के डर से ज्यादातर लोग खरीद रहे हैं इंश्योरेंस का ये प्लान

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन  लगवाएं और अपने व्यवसाय को अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं  Divya प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 94588 77900

देश में कोरोना वायरस संक्रमण में हो रही तेज वृद्धि के बीच एक सवेर्क्षण से पता चला है कि देश में बीमा लेने वाले चार में से एक उपभोक्ता ने इसके चपेट में आने की आशंका में कोविड-19 / क्रिटिकल इलनेस राइडर प्लान लिया है। बीमा क्षेत्र की कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कोविड-19 के बीच कांतार के सहयोग से किए अपने सवेर्क्षण ‘मैक्सलाइफ इंडिया प्रोटेक्शन क्वोशंट-एक्सप्रेस’ को जारी किया जिसमें यह खुलासा हुआ कि कोरोना वायरस के संक्रमण के डर के कारण हर चार में से एक बीमा उपभोक्ता ने कोविड-19 का राइडर प्लान लिया है।

इसमें कहा गया है कि सवेर्क्षण में भाग लेने वाले आधे लोग वित्तीय सुरक्षा के मामले में कम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कोविड-19 के दौरान बेरोजगारी और रोज़ाना का चिकित्सा खर्च चिंता का प्रमुख कारण है। 41 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार में वृद्धि के कारण वे टर्म प्लान खरीदेंगे। महानगर में रहने वाले लोग अधिक चिंतित दिखे। इसमें शामिल 64 प्रतिशत के लिए नौकरी की सुरक्षा / व्यापारिक स्थिरता अब चिंता का विषय है।
सर्वे में खुलासा हुआ कि कोविड-19 के कारण प्रतिभागी उनकी रोज़गार सुरक्षा और आजीविका कमाने वाले की अनुपस्थिति में परिवार की वित्तीय सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। डिजिटल तौर पर दक्ष शहरी प्रतिभागियों में से 66 प्रतिशत के लिए मौजूदा कारोबार, रोज़गार सुरक्षा और? स्थिर आय चिंता की मुख्य वजहें हैं जबकि आजीविका कमाने वाले की अनुपस्थिति में परिवार की वित्तीय सुरक्षा को लेकर भी चिंता का स्तर 66 प्रतिशत पाया गया है। करीब 65 प्रतिशत प्रतिभागियों के लिए कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच दैनिक मेडिकल खर्च बेचैनी की सबसे बड़ी वजह है।

डिजिटल तौर पर बेहद दक्ष और विकसित वर्ग भी कोविड-19 के बीच खुद को कम सुरक्षित महसूस करते हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वाले 51 प्रतिशत प्रतिभागी मौजूदा अनिश्चित परिस्थितियों में वित्तीय सुरक्षा को लेकर बहुत सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। यह आंकड़ा टियर एक शहरों के लिए सर्वाधिक है जिनमें 55 प्रतिशत प्रतिभागी ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं जबकि टियर 2 शहरों के लिए यह आंकड़ा 52 प्रतिशत रहा है। महानगरों के लिए यह आंकड़ा सबसे कम 46 प्रतिशत रहा है। इस सर्वेक्षण में 1864 लोग शामिल हुए, जिसमें 6 महानगरों, 9 टियर 1 एवं 10 टियर 2 शहरों के लोग शामिल थे।