Friday, November 22, 2024

कोविड 19

“जिले में शतक लगाने से बाल-बाल चूका कोरोना”

 

*मुज़फ्फरनगर में आज 16 के बाद दो और मरीज मिले”*

*”एक दिन में कुल संक्रमित हुए 18’*

*”एक दिन में सर्वाधिक 19 मरीजो का कीर्तिमान अभी कायम”*

*”जिले में अब संक्रमितो की संख्या शतक के करीब’*

*”अब जिले में संक्रमितो की संख्या पहुंची 98″*

मुज़फ्फरनगर:-* जिले में आज 16 संक्रमितो के बाद दो और मरीज मिले है जिसके बाद जिले में एक दिन में 18 मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने बताया कि पहले भेजे गए सैंपलों में से आज 149  रिपोर्ट आई थी जिसमे 16 मरीज पॉजिटिव मिले हैं जिनमे 10 कवाल, 2 रामपुरी, भरतिया कालोनी, लद्धावाला, खालापार और मंसूरपुर से एक-एक मरीज मिला है जिनके संपर्कों की तलाश की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इनमे संक्रमण कहाँ से आया है।
इनके अलावा दो और मरीज मिले है जिन्होंने प्राइवेट लैब से अपनी कोरोना जांच करायी थी, जिनमे एक खालापार और दूसरी तितावी की रहने वाली महिला है। उन्होंने बताया कि कल तक जिले में 83 कोरोना संक्रमित थे जिसमे 3 ठीक हो चुके है जबकि आज 18 अन्य मरीज मिले है जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98 हो गयी है।

रिपोर्ट। अमित कुमार गौतम