कोविड 19

मुज़फ्फरनगर में ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

Whatsapp group se jude ar msg kre abhi 9458877900

मुजफ्फरनगर :- मुजफ्फरनगर के विकास भवन में आज व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

इस मेले में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद डॉ संजीव बालियान भी मौजूद रहे। ऑनलाइन रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रोजगार मेले में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हरिद्वार की 12 कंपनियों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया, जिसमें 250 लाभार्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार कराया गया। नियोजकों को द्वारा अपनी आवश्यकता अनुसार कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई से प्रशिक्षित लाभार्थियों को कौशल के अनुसार औद्योगिक इकाइयों एवं सेवा क्षेत्रों में रोजगार हेतु 71 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह रोजगार मेला 10 दिनों तक यथावत चलेगा। इस रोजगार मेले में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा कहा गया कि अधिक से अधिक बेरोजगारों को ऑनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित करने का अवसर दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, परियोजना निदेशक, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई एवं जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। आगामी 10 दिनों में 32 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग एवं 2500 अभ्यार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है।