Friday, November 22, 2024

कोविड 19

आवाज से होगी कोरोना की जांच!

दिव्य प्रभात के पोर्टल से जुड़े और तुरंत अभी मैसेज करें9458877900″ दिव्य प्रभात के पोर्टल में लगवाए विज्ञापन और अपने व्यवसाय को पहुंचाए आसमान की और वह भी बिल्कुल कम कीमत मेंl

एक नजर विज्ञापन की ओर
राजू chat प्लाजा, नई मंडी मुजफ्फरनगर

नई मंडी की सबसे प्रतिष्ठित दुकान Raju chat Plaza आइए दुकान पर और मजेदार खानों का लुफ्त उठाइए साफ-सफाई का भी रखा है पूर्ण तरह से ध्यान एक ही कॉल में ऑर्डर बुक करें और घर बैठे मंगाए खाने पीने का सामान हमारे यहां चार्ट, राज कचोरी, दही भल्ला पाव भाजी, गोलगप्पे एवं चीला यह सामान मंगाने के लिए केवल एक ही कॉल करें और घर बैठे तुरंत पाएं मजेदार खाना जो आपकी taste ko कर देगा बरकरार अभी कॉल करें ऑर्डर करें केवल स्विगी और जोमैटो पर🌹

आइए कुछ प्रतिष्ठानों पर नजर डालकर अपने जी को लल चाहेंगे

Raju chart walo ki special pao bhaji its yuumy and delicious

अगर राजू चार्ट वाले की चार्ट नहीं खाई तो क्या खाई एक बार खाओ और 100 बार फिर दोबारा खाओ

राज कचोरी खाओ और स्वाद का आनंद उठाओ

राजू चार्ट प्लाजा में गोलगप्पे खाओ और अपने दोस्तों को भी खिलाओ

दुकान है पूरी तरह स्वच्छता से माध्यम एवं बैठने का स्थान भी है पूर्ण तरह वातानुकूलित

Read this news

आवाज से होगी कोरोना की जांच!

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब यहां कोरोना टेस्टिंग के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल होनेवाला है। यह है ‘आवाज तकनीक’ से जांच। इस तकनीक के बाद ‘आवाज’ से ही कोरोना की जांच हो जाएगी।
महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। ऐसे में वॉयस सैंपल (आवाज के नमूने) से टेस्टिंग भी एक अलग कदम ही है। बताया जाता है कि प्रâांस और इटली में इस तकनीक से कोरोना मरीजों की जांच हुई है और वहां यह तकनीक सफल हुई है। राज्य में कोरोना की स्थित पर बात करें तो शनिवार को ११ हजार ८१ मरीज ठीक होकर घर गए हैं। इसके बाद मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ३ लाख ३८ हजार २६२ हो गया है। शनिवार तक महाराष्ट्र में रिकवरी रेट ६७.२६ प्रतिशत था और १२ हजार ८२२ नए केस सामने आए थे। कोरोना से २७५ लोगों की मौत हुई थी। २६ लाख ४७ हजार २० सैंपल में से ५ लाख ३ हजार सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। सूबे में अभी ९ लाख ८९ हजार ६१२ मरीज होम क्वॉरंटीन हैं और ३५ हजार ६२५ इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन है। महाराष्ट्र में कुल १ लाख ४७ हजार ४८ एक्विट केस हैं।