Friday, November 22, 2024

कोविड 19

हज पर जाने के लिए टीके की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य, सऊदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सूचना

हज पर जाने वालों के लिए कोविड टीके की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हज का आवेदन करने वाले स्वविवेक से कोविड टीके की डोज जल्द लगवा लें। हज कमेटी आफ इंडिया के पूर्व सदस्य डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि उम्मीद है कि हज के लिए सऊदी हुकूमत की अनुमति मिलने से मध्य जून से भारत से रवानगी शुरू होगी।

हज-2021 पर जाने के इच्छुक जायरीन जिन्होंने आवेदन भरा है यदि वे जाना चाहते हैं तो कोविड के टीके जरूर लगवा लें। बताया कि सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि हज-2021 या उमरा के लिए मक्का मदीना की यात्रा करने की अनुमति केवल उसी व्यक्ति को दी जाएगी, जिसने कोविड-19 के वैक्सीन की दोनों डोज ली होगी।अभी तक सऊदी हुकूमत से इसके अलावा कोई और सूचना नहीं दी गई है, इसलिए हज-2021 की जो भी प्रक्रिया शुरू होगी वो सऊदी हुकूमत से मिलने वाले स्पष्ट दिशा निर्देश के बाद ही शुरू होगी।