Wednesday, October 9, 2024

कोविड 19

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, पिछले 24 घंटे में आए 1964 नए मामले, 8 लोगों की गई जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन चिंता की बात तो यह भी है कि कोरोना से जान गवाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1964 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत भी हुई है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1939 रही है। वर्तमान में देखें तो दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 9.42 प्रतिशत रहा है। दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 6826 है। दिल्ली में बुधवार को भी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1600 से ज्यादा थी।
30 दिन में हर 10 में से 8 घर में एक या अधिक लोगों को हुआ वायरल बुखार
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दस में से आठ घर में, पिछले 30 दिन के दौरान एक या अधिक लोगों में वायरल बुखार के लक्षण देखे गए। एक ऑनलाइन मंच द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी। इस सर्वेक्षण में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के 11 हजार से ज्यादा निवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से 63 प्रतिशत पुरुष और 37 प्रतिशत महिलाएं थीं। ‘लोकल सर्कल्स’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30 दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे। इसके अलावा 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के चार या उससे अधिक सदस्यों को वायरल बुखार के लक्षण थे।