आज हम सभी जनपद वासियों को एक ऐसी शख्सियत से रूबरू कराना चाह रहे हैं जिन्होंने इतने कम समय में अपने जनपद में महारत हासिल करने के साथ-साथ व्यापारी तो है ही लेकिन एक युवा भाजपा नेता होने के साथ-साथ एक समाज सेवक भी है l
आज हमने दिव्य प्रभात समाचार पत्र के सह संपादक प्रशांत बख्शी जब युवा भाजपा नेता शुभम गुप्ता के पास पहुंचे तो इन्होंने व्यापारी के संकट काल के समय में सब व्यापारी भाइयों के हमारे द्वारा अपनी बात रखने के साथ-साथ व्यापारियों को कुछ मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उनको यह भी बताया अपने नौकरों का भी ध्यान रखेंl
 हर इस मुश्किल समय में शुभम गुप्ता ने सबसे पहले व्यापारियों के लिए अर्थात मध्यमवर्गीय व्यापारियों के लिए यह बताया कि कुछ देनदार से अपना व्यापार शुरू करने के लिए पैसा लिया हुआ है या जिन्होंने किराए की दुकान ले रखी है तो यहां पर जो देनदार है इस समय मध्यम व्यापारियों की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है तो एक युवा भाजपा नेता उन देनदार से बस यही कहना चाहता है मध्यम व्यापारियों पर ज्यादा प्रेशर ना डालें और उनको इस मुश्किल में पूरा साथ देने का प्रत्यय करेंl
क्योंकि 68 दिन से पूर्ण लॉक डाउन होने के पश्चात अब दुकानें जो खुली है उनके व्यापार को स्थिर लाने में समय लगेगा तो यहां यही गुजारिश है धैर्य बनाए रखेंl
और व्यापारी भाई एक दूसरे को सहयोग करते रहे और शुभम गुप्ता एवं अखिल गर्ग अपनी बात को समाप्त करते हुए यह भी कहना चाहते हैं की इस बीमारी कोरोना वायरस के चलते मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क भी जरूर पहनेl
और जितने भी व्यापारी भाई हैं उनके पास जिन लोगों ने नौकर रखे हुए है उन्हें पूर्ण तरह से वेतन देने की कृपा करें क्योंकि आप लोग इस कोरोना संकटकाल में उनके लिए भगवान का दूसरा रूप है हर संकट काल में हम सारे भाइयों को एक दूसरे का सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ सबका ध्यान भी रखना है हर समयानुसार l
आपके अपने समाज सेवक युवा भाजपा नेता एवं व्यापारी शुभम गुप्ता और अखिल गर्ग जय हिंद वंदे मातरम🌷🌹👍🙏🏻