Saturday, November 23, 2024

कोविड 19

*SBI मैनेजर सहित मुज़फ्फरनगर में कोरोना के 3 नए संक्रमित मरीज*

  • दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए तुरंत अभी मैसेज करें9458877900,  दिव्य प्रभात  पोर्टल में   विज्ञापन लगवाए कम कीमत में और अपनेेेे व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान  पर बाकी कुछ जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8273117923

मुज़फ्फरनगर*
में भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर सहित 3 नए संक्रमित मरीज मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराए गए है। मैनेजर को मेरठ मेडिकल व 2 अन्य को मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि जानसठ के गांव अहरोड़ा में तीन दिन पूर्व तेहरवीं थी। तेहरवीं में उत्तराखंड के रुड़की की एक विवाहिता अपने पति के साथ शामिल हुई थी। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद विवाहिता के परिवार के तीन भाई उसे छोड़ने कार में बैठकर गए थे। इन युवकों को रुड़की में अपने किसी परिचित से मिलना था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया ,कि रुड़की बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। चिकित्सकों की टीम से कार सवार सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए। गांव अहरोड़ा के रहने वाले तीनों युवक रुड़की में अपने परिचित से मिलने के बाद वापस गांव आ गए थे। रुड़की  प्रशासन की ओर से तीन में से दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा तीसरे की सस्पेक्टेड आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। डा. अशोक कुमार के मुताबिक दोनों युवकों को बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जबकि तीसरे युवक को घर पर ही क्वारंटीन किया गया। गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई है। चिकित्सकों की टीम का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले अन्य ग्रामीणों व परिजनों की भी जांच कराई जाएगी।इधर स्टेट बैंक के मैनेजर के मेरठ आवास से उन्हें मेडिकल में आइसोलेट कराया गया है।