Thursday, November 21, 2024

कोविड 19

जिले में जल्द लागू होगा तीन दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन /कर्फ्यू की तैयारी शुरू

दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए तुरंत अभी मैसेज करें 9458 877900

मुजफ्फरनगर l जिला सहित क्षेत्रों में कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है इसने शहर की आधे से ज्यादा कॉलोनियों को अपने कब्जे में ले लिया है सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम कव्वाल में बाय रहे हैं उसके बाद शहर के खालापार लद्वावाला कुंदनपुरा दाल मंडी नयाबास गढ़ी गोरवन किदवई नगर मिमलाना रोड रामपुरी जसवंत पुरी जनकपुरी गाजियाबाद भरते कॉलोनी अग्रसेन विहार कमलनगर कुकड़ा कच्ची सड़क आनंद विहार अलमासपुर रुड़की रोड पर स्थित झुग्गी झोपड़ी आनंदपुरी आर्य पुरी केशव पुरी सहित कई ऐसी कॉलोनियां है जो शहर के आसपास बसी हुई है उनमें भी कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है कोई दिन ऐसा नहीं है जिस दिन कोरोना मरीजों की संख्या 5 या 5 से ऊपर ना आ रही हो ऐसी स्थिति में जिले में 111 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला जिला प्रशासन ने आज 33 मरीज ठीक हो ना दिखाएं यह जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है l जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैl मगर शहर के बाजारों में बिना वज़ह घूमती उस भीड़ पर भी काबू करना है l जिसके कारण कोरोना पूरे जिले में अपने पैर तेजी से पसार रहा है l शहर की आधे से ज्यादा कॉलोनियां आज करो ना की चपेट में जिसके लिए जिला प्रशासन को अब शक्ति का रूप अख्तियार करना होगा l